सुपर डांसर 3: बच्चों से पूछे गए ऐसे सवाल की, फैंस हुए नाराज 

Arrow

टीवी के मशहूर रियलिटी शो सुपर डांसर 3 का लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है

Arrow

कथित तौर पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शो को एक पत्र भेजा और अश्लील सवाल पूछने के लिए तीनों जजों की निंदा की

Arrow

एनसीपीसीआर ने शो के जजों को कड़ी सजा देने का फैसला किया है, क्योंकि उन्हें एक एपिसोड के दौरान एक युवा लड़की से उसके माता-पिता के बारे में भद्दे सवाल पूछते हुए देखा गया था

Arrow

इस प्रकरण में, आयोग ने सोनी टीवी को यह पूछने के लिए लिखा कि एक युवा कलाकार से ऐसे अजीब सवाल और प्रतिक्रियाएं क्यों की गईं

Arrow

आयोग ने चैनल से अगले सात दिनों के भीतर इस पर जवाब मांगा है

Arrow

उन्होंने इस वीडियो को चैनल से हटाने का भी आदेश दिया है.

Arrow

आयोग ने कहा, “उक्त कार्यक्रम को तत्काल हटाएं और आयोग को स्पष्टीकरण भेजें कि बच्चों के डांस शो में नाबालिग बाल कलाकार से ऐसे सवाल क्यों पूछे गए हैं 

Arrow