OMG 2: अक्षय कुमार ने किया तांडव, अगर आप शिव भक्त हों तो जरूर देखें
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत "ओएमजी 2" के दूसरे गाने का नाम "हर हर महादेव" है
इस गाने में अक्षय कुमार तांडव कर रहे हैं
इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'ऊंची ऊंची वादी' रिलीज हुआ था
गाने में अक्षय भोलेनाथ का रूप धारण करने की कोशिश करते हैं। चेहरे पर भस्म लगाकर अक्षय कुमार दमदार लुक हासिल करते हैं
हर हर महादेव गाने की शुरुआत में अक्षय सिंहासन पर बैठे हैं और शिवभक्तों की सेना से घिरे हुए हैं और सभी भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय को बधाई दे रहे हैं
अमित राय के निर्देशन में बनी OMG 2 में अक्षय कुमार के अलावा यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी हैं
OMG साल 2012 में आई थी
यह 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होने वाली है