कौन हैं विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक नेट वर्थ कार कलेक्शन
विकास मालू एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं जो कुबेर ग्रुप के चेयरमैन हैं
उनकी कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ रुपये है
उनका जन्म 15 अप्रैल 1974 को हुआ था और 2023 के मुताबिक विकास की उम्र 49 साल है
उन्हें 2018 में लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में "एशिया के सबसे होनहार नेता" और सिंगापुर में "एशिया के सबसे महान नेता" का पुरस्कार मिला
विकास मालू सफल बिजनेस कुबेर ग्रुप के चेयरमैन हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुबेर ग्रुप की कुल संपत्ति करीब 2 अरब डॉलर है
एस्टेट समूह का निवेश रियल एस्टेट, आतिथ्य और वित्त सहित कई उद्योगों में फैला हुआ है
विकास को लग्जरी कारें रखने का बहुत शौक है, इसलिए उनके गैराज में 6 रोल्स रॉयस खड़ी हैं