रूह काँप उठेगी इस मूवी का ट्रेलर देखकर
महेश भट्ट एक बार फिर अपने खौफनाक अंदाज से दर्शकों को डराने के लिए बिल्कुल तैयार हैं
उनकी आने वाली फिल्म '1920 - हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है
फिल्म '1920-हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में डर के स्तर को ऊंचा बनाया गया है
आनंदी के नाम से मशहूर अविका गौर इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आईं
ट्रेलर में अविका एक ऐसी बेटी के किरदार में नजर आती हैं जिसकी मां बचपन में ही उसे छोड़ देती है
इस फिल्म में अविका अपने परिवार और मां से बदला लेने आती है
ऐसे फिल्म '1920-हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर बेसब्री भी काफी बढ़ गई है
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में 17.35 करोड़ रुपये की कमाई की