Sushant Singh Rajput Sister: रक्षाबंधन पर भाई को याद करके बेहब हुई इमोशनल, कही ये बाते
पूरा देश अपने भाई-बहनों के साथ रक्षाबंधन मना रहा है
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावनात्मक रक्षाबंधन पोस्ट में अपने भाई के लिए शोक व्यक्त किया
सुशांत सिंह की बहन ने कुछ पुरानी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की
श्वेता ने पोस्ट में लिखा, "कभी लगता है तुम कहीं नहीं जाओगे, तुम तो यहीं हो. कभी लगता है अब क्या मैं तुम्हें कभी नई देख पाऊंगी, तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी. तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी नई सुन पाऊंगी. तुम्हें खोने का दर्द, मैं किसी से बाँटना भी चाहूं तो नहीं बांट सकतीं"
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे
उसी वर्ष, सुशांत की मौत की जांच शुरू की गई और केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी गई
हालांकि उनकी मृत्यु को अब तीन साल से अधिक समय हो गया है और सीबीआई अपनी जांच पूरी नहीं कर पाई है