जानिए पवन कल्याण और शाइ धर्म की ब्रो मूवी की समीक्षा
पवन कल्याण की फिल्म ब्रो 28 जुलाई 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी
आपको बता दें कि यह फिल्म तमिल फिल्म '' विनोदया सिथम'' से ली गई है जो 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज हुई थी
अब इस फिल्म का तेलुगु भाषा में रीमेक वर्जन 28 जुलाई 2023 को रिलीज हो चुका है और यह फिल्म तेलुगु दर्शकों को काफी पसंद आ रही है
इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ एक्टर साई धर्म तेज भी नजर आ रहे हैं
इस फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्माता समुथिरकानी ने किया है
आपको बता दें कि विनोदया सिथम के हिट होने के बाद इस फिल्म का तेलुगु भाषा में रीमेक बनाया गया है