Khesari Lal orr Amarpali ka naya gaana 'पिया जी की मुस्की' हुआ वायरल

भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल दुबे का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

खेसारी लाल यादव और अक्षरा की जोड़ी काफी पॉपुलर है

'पिया जी के मुस्की' गाना लगभग पिछले साल ही रिलीज हुआ था

'पिया जी के मुस्की' गाना फिल्म 'डोली सजा के रखना' से आया है

इस गाने में खेसारी लाल ने कुर्ता पायजामा और आम्रपाली ने मैरून रंग का लहंगा पहना हुआ है

फिलहाल 'पिया जी के मुस्की' गाने को 663k लाइक्स मिल चुके हैं

'पिया जी के मुस्की' गाने को 114 मिलियन लोगों ने देखा है और इस गाने को प्रफुल्ल तिवारी ने लिखा है

'पिया जी के मुस्की' गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल