ग्लैमरस वुमन फलक खान की फिल्म ऑस्कर तक पहुंची

Arrow

फलक खान की मुजफ्फरपुर, बिहार पर आधारित फिल्म 'चंपारण मटन' ऑस्कर स्वीपस्टेक्स में शामिल हो गई है

Arrow

कई देशों में 1700 से अधिक फिल्मों को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था

Arrow

उनके पिता एआर खान ने बताया कि फलक बचपन से ही क्रिएटिव थीं और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ फिल्मों में भी दिलचस्पी थी

Arrow

इस पुरस्कार के लिए विभिन्न देशों की 1700 से अधिक फिल्मों को नामांकित किया गया था, और भारत से चंपारण मटन पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है

Arrow

फलक के अभिनय से सजी फिल्म चंपारण मटन दुनियाभर में डंका बजा रही है 

Arrow

फलक की फिल्म को नैरेटिव कैटेगरी में चुना गया है

Arrow

स्टूडेंट अकादमी अवार्ड फिल्म इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट और फिल्म मेकर के लिए होता है 

Arrow

यह ऑस्कर का ही एक विंग है और साल 1972 से यह अवार्ड दिए जा रहे हैं 

Arrow
Arrow