ग्लैमरस वुमन फलक खान की फिल्म ऑस्कर तक पहुंची
फलक खान की मुजफ्फरपुर, बिहार पर आधारित फिल्म 'चंपारण मटन' ऑस्कर स्वीपस्टेक्स में शामिल हो गई है
कई देशों में 1700 से अधिक फिल्मों को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था
उनके पिता एआर खान ने बताया कि फलक बचपन से ही क्रिएटिव थीं और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ फिल्मों में भी दिलचस्पी थी
इस पुरस्कार के लिए विभिन्न देशों की 1700 से अधिक फिल्मों को नामांकित किया गया था, और भारत से चंपारण मटन पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है
फलक के अभिनय से सजी फिल्म चंपारण मटन दुनियाभर में डंका बजा रही है
फलक की फिल्म को नैरेटिव कैटेगरी में चुना गया है
स्टूडेंट अकादमी अवार्ड फिल्म इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट और फिल्म मेकर के लिए होता है
यह ऑस्कर का ही एक विंग है और साल 1972 से यह अवार्ड दिए जा रहे हैं