Dilip Joshi Networth: रुपए 50 se leke करोड़ों tak ka safar, ‘तारक मेहता’ के ‘जेठालाल’ की फीस
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर-घर में जेठालाल के रूप में पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी अब किसी शख्सियत से बंधे नहीं हैं
दिलीप जोशी ₹50 के लिए नौकरी किया करते थे
दिलीप जोशी सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया में भी काम करते नजर आ चुके हैं
दिलीप जोशी के अभिनय के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साल 2008 रहा, जब उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार ऑफर हुआ
12 साल की उम्र में बतौर बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर उनके करियर की शुरुआत हुई
यह बात बेहद कम लोगों को पता है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को साइन करने से एक साल पहले तक दिलीप जोशी के पास कोई काम नहीं था, वह पूरी तरह से बेरोजगार थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये लेते है
दिलीप जोशी की टोटल नेटवर्थ 43 करोड रुपए की है